रायपुर : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद से अब दूसरे चरण के मतदान की तैयारियां तेज हो गई है। प्रदेश में दूसरे चरण में 70 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होने वाला है। चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद से ही प्रदेश में दिग्गज नेताओं के दौरे जारी है।इसी कड़ी में एक बार फिर देश के गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंच चुके हैं।
देर रात बड़ी बैठक:
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के साथ गृहमंत्री अमित शाह प्रथम चरण की वोटिंग को लेकर चर्चा किए. और इसके साथ ही बैठक में दूसरे चरण की वोटिंग में अपने पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कराने की रणनीति तैयार की गई. अब आज गृहमंत्री शाह आज सुबह हैलीकाफ्टर से जशपुर के लिए रवाना होंगे। गृहमंत्री अमित शाह आज जशपुर और रायगढ़ में प्रचार करेंगे। अमित शाह आज रायगढ़ में ओपी चौधरी के पक्ष में रोड़ शो करेंगे।
Comments