नगर टुण्ड्रा : बिलाईगढ विधान सभा में कांग्रेस पार्टी के प्रचार करते हुये कविता प्राण लहरे को आने वाले 17 नवम्बर को पंजा छाप में झारा झारा वोट दे कर भारी मतों विजयी बनाने हेतु पवनी हाईस्कूल में हजारों मतदाताओं की भीड में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपील किये ।उन्होंने कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्रों का सिलसिलेवार वाचन कर मतदाताओं को बारिकियों से समझाया।कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ में किसानों की पार्टी बन गयी है इसका कोई तोड अन्य पार्टी के पास नहीं है।20 किंव प्रति एकड एवं 3200 रूपये प्रति किंव्टल की धान खरीदी की घोषणा हर वर्ग की पसंद बन गयी है।
कृषि ऋ णों की माफी, निःशुल्क शिक्षा ,500 रूपये में गैस रिफिलिंग,700 गोठानों में रीपा का निर्माण कर महिलाओं को लघु उद्योग में जोडना,200यूनिट तक बिजली माफी,महिला समुहों की ऋण माफी, मोटा अनाज तिवरा की समर्थन मूल्य में खरीदी,सभी स्कूलों का आत्मानंद में उन्नयन आदि विषयों को समझाते हुये सबका विकास को आधार मानते हुये पुनः कांग्रेस की सरकार बनाने अपील किये।कविता प्राण लहरे कांग्रेस प्रत्याशी ने बिलाईगढ की सभी मतदाताओं को अपने आप को कांग्रेस प्रत्याशी मानते हुये केवल पंजा छाप में वोट देने मार्मिक अपील किये।नगर टुणडरा सहित सभी गांवों से कांग्रेस समर्थित मतदाता ,कार्यकर्ता हजारों की संख्या में पवनी पहुंचे थे।
Comments