पत्थलगांव(दिपेश रोहिला) : प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पत्थलगांव में सोमवार को गोवर्धन पूजन बड़ी धूमधाम से मनाया गया. वहीं क्षेत्र के अलग-अलग मंदिरों में गोवर्धन पूजा के बाद आज मंगलवार दूसरे दिन अन्नकूट के प्रसाद का वितरण किया गया। जहां शहर के सत्यनारायण मंदिर में हजारों की संख्या में लोगों ने ग्रहण किया। इस दौरान श्री सत्यनारायण मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. भंडारे का आयोजन मंदिर समिति की ओर से किया गया।
आपको बता दें मान्यता है कि गोवर्धन पूजा की शुरुआत भगवान श्रीकृष्ण द्वारा द्वापर युग में की गई थी, जो आजतक चली आ रही है. अन्नकूट महोत्सव पर भगवान कृष्ण की पूजा करने के साथ ही उन्हें 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग भी लगाया जाता है। इस दौरान अग्रवाल सभा के अध्यक्ष मदनलाल अग्रवाल,अनिल मित्तल,राजा शर्मा,सीताराम रोहिला,चंद्रशेखर मित्तल,देवानंद मल्होत्रा,अरुण गोयल समेत अन्य लोग प्रसाद वितरण में मौजूद रहे।



Comments