कांग्रेस ने गृह लक्ष्मी योजना के प्रचार प्रसार को किया तेज, प्रतिवर्ष 15हजार रुपए महिलाओं के खाते में होंगे ट्रांसफर

कांग्रेस ने गृह लक्ष्मी योजना के प्रचार प्रसार को किया तेज, प्रतिवर्ष 15हजार रुपए महिलाओं के खाते में होंगे ट्रांसफर

 


पत्थलगांव (दिपेश रोहिला)  :  छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार का आज अंतिम दिन है। हर तरफ़ राजनीतिक दलों के प्रचार प्रसार का कोलाहल मचा हुआ है सियासी गलियारों में अपने चहेते चेहरों के समर्थन में समर्थक चर्चा करते नजर आने लगे हैं। इसी क्रम में पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने अपने चुनाव प्रचार की गति तेज कर दी है। दीपावली के अवसर पर छत्तीसगढ़ में महिलाओं की सशक्तिकरण हेतु उन्हें आत्मनिर्भर और सक्षम बनाने के उद्देश्य से गृह लक्ष्मी योजना का शंखनाद कर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ की महिलाओं के खाते में कांग्रेस सरकार द्वारा 15हजार प्रतिवर्ष ट्रांसफर किए जाएंगे।

कांग्रेस की जिला पंचायत सदस्य एवं प्रदेश महामंत्री आरती सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ में महिलाओं के लिए जिस प्रकार भूपेश बघेल की सरकार द्वारा सराहनीय एवं सार्थक कदम उठाया जा रहा है उसे महिलाओं का सम्मान बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें मजबूत करने का कार्य किया गया है जो निश्चित ही छत्तीसगढ़ के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने बीते 5 सालों में सदैव जनहित में कल्याणकारी की योजनाओं की शुरुआत करके महिलाओं को लाभांवित करने की दिशा में विभिन्न कार्य किए है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा से इन विचारों का खुलकर विरोध करते हुए जनहित में होने वाले लाभकारी योजना से आमजनता को भ्रमित करने का प्रयास किया है।

इस दौरान मुकेश शर्मा(केकेसी जिलाअध्यक्ष),प्रवीण शर्मा,बुधियारीन सोनी,मीना यादव,सतीश अग्रवाल, पुष्पा यादव,स्माइल खान, राज्जे अग्रवाल,अजिताभ कुजूर,मनोज अग्रवाल समेत अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments