एसपी ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर सबको मत देने के लिए प्रेरित किये, सेल्फी जोन में पिक भी साझा किये

एसपी ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर सबको मत देने के लिए प्रेरित किये, सेल्फी जोन में पिक भी साझा किये

 गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार: विधानसभा चुनाव का द्वितीय चरण का मतदान जारी है।इस बीच बलौदाबाजार जिला के संवेदनशील कलेक्टर चन्दनकुमार ,संवेदनशील पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा भी लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सेदारी निभाते हुए अपने अपने मताधिकार का प्रयोग कर सभी को मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करते हुए सेल्फी जॉन में जाकर पिक लेकर साझा भी किये।सुबह9बजे तक बलौदाबाजार जिला के कसडोल विधानसभा में 5.52%,बलौदाबाजार विधानसभा में 6.10%एवं भाटापारा में 6.19% मत डाले जा चुके कुल औसत अभी 9बजे के रिपोर्ट तक 5.89% मत डाले जा चुके हैं।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments