लोकतंत्र के महापर्व में उत्साहपूर्वक सहभागी बनने सभी देवतुल्य मतदाताओं का भाजपा प्रत्याशी गोमती साय ने जताया आभार

लोकतंत्र के महापर्व में उत्साहपूर्वक सहभागी बनने सभी देवतुल्य मतदाताओं का भाजपा प्रत्याशी गोमती साय ने जताया आभार

 

पत्थलगांव(दिपेश रोहिला ) :लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा का निर्वाचन कल समाप्त हुआ है जिसमे पत्थलगांव क्षेत्र के मतदाताओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया जशपुर जिले में सर्वाधिक 78.66% मतदान हुआ जिसमें महिलाएं पुरुषों से आगे रही महिलाओं ने 79.53% तो पुरुषो ने 77.75% मतदान किया भाजपा प्रत्याशी गोमती साय ने लोकतंत्र के इस महापर्व में सहभागी बनने पर क्षेत्र के सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है उन्होंने कहा कि मैं पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र के मेरे समस्त मतदाता भाई-बहनो,मेरे भारतीय जनता पार्टी जशपुर जिला एवं प्रदेश के सभी कर्मठ,कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ता साथियों,सभी मोर्चा प्रकोष्ट के पदाधिकारी,सेक्टर के संयोजक/ सह संयोजक शक्ति केंद्र के प्रभारी,शक्ति केंद्र संयोजक/सह संयोजक,वरिष्ठ कनिष्ठ कार्यकर्ता बूथ के पदाधिकारीगण,पत्रकार,मतदान दल,जिला प्रशासन,पुलिस प्रशासन और सुरक्षा के अधिकारी-कर्मचारीगणो को शांतिपूर्ण मतदान करने में सहयोग के लिए ह्रदय से आप सभी का धन्यवाद।आप सभी के सहयोग से यह चुनाव संपन्न हुआ और हम जन-जन तक भाजपा की नीति सबका साथ सबका विकास के लक्ष्यों तथा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व व जनहितैषी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने में सफल हुए हैं।प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से अपना सहयोग प्रदान करने वाले सभी शुभचिंतकों को भी धन्यवाद व आभार।

उन्होंने आगे कहा कि पत्थलगांव विधानसभा के मेरे परिवारजनों आप सभी ने जो अपार समर्थन,सहयोग व आशीर्वाद प्रदान किया उसके प्रति मैं कृतज्ञ हूँ और मैं आप सभी परिवारजनों को भरोसा दिलाती हूँ कि मैं हमेशा आपकी सेवा में मैं तत्पर हूँ।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments