इंसान के शरीर का वह कौन सा अंग है जो आग में भी नहीं जलता है ? दम है तो जवाब दो!

इंसान के शरीर का वह कौन सा अंग है जो आग में भी नहीं जलता है ? दम है तो जवाब दो!

GK Quiz: IAS अफसर बनने का सपना तो हरेक विद्यार्थी का होता है, लेकिन UPSC की परीक्षा क्लियर करना इतना आसान नहीं होता। प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है।UPSC की परीक्षा में हर साल देश के लाखों युवा शामिल होते हैं पर उनमें से सबसे काबिल परीक्षार्थियों का चयन ही इसमें हो पाता है।

: IAS/ IPS अफसर बनने के लिए परीक्षार्थियों का चयन UPSC की परीक्षा में प्री, मेंस और इंटरव्यू राउंड पास करने के बाद होता है। अगर उम्मीदवार लिखित परीक्षा ( प्री और मेंस ) पास कर लेता है तो उसे इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। इंटरव्यू राउंड में उम्मीदवारों से जनरल नॉलेज के साथ ही कई ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं, जिनके उत्तर देना आसान नहीं होता।

आईएएस इंटरव्यू में जिस चीज की सबसे ज्यादा आवश्यकता होती है, वह है आत्मविश्वास। इंटरव्यू में ये सवाल आपके प्रजेंस ऑफ माइंड का पता लगाने के लिए पूछे जाते हैं। दोस्तों, अक्सर इस तरह के सवाल सुनने-पढ़ने के बाद दिमाग थोड़ा घूम जाता है। लेकिन यह सवाल दिखने में जितने कठिन हैं, इसका जवाब भी उतना ही सरल है।

कई बार कुछ मजेदार सवाल भी पूछा जाता है, जिनका जवाब, सवाल में ही छिपा होता है। थोड़ा सा दिमाग लगाकर इनका उत्तर दिया जा सकता है। आज हम आपके लिए ऐसे ही चुनिंदा सवालों की श्रृंखला लेकर आए हैं, जो इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं।

IAS इंटरव्यू प्रश्न

✓ इंसान के शरीर का वह कौन सा अंग है जो आग में भी नहीं जलता है ?
उत्तर : इस प्रश्न का उत्तर सबसे अंत में दिया गया है।
???? सवाल– इंसान की ऐसी कौन सी चीज है जो हमेशा गीली रहती है?

उत्तर : ✓ जीभ ।

???? सवाल : विश्व की सबसे प्राचीन भाषा कौन सी है?

उत्तर : ✓ संस्कृत भाषा ।

???? सवाल– भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री कौन थे?

उत्तर : ✓ राजीव गांधी ।

???? सवाल– वह कौन है जो दिन में तो होता है लेकिन रात में नहीं?

उत्तर : ✓ सूरज ।

???? सवाल– भारत का सबसे पुराना विश्वविद्यालय कौन सा है?

उत्तर : ✓ नालंदा विश्वविद्यालय ।

???? सवाल– ऐसा कौन सा जीव है जिसकी आंखें नहीं होती है?

उत्तर : ✓ केंचुआ ।???? सवाल सवाल– ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम खाते हैं लेकिन उसे देख नहीं सकते?

उत्तर : ✓ कसम ।

???? सवाल : वह कौन सी चीज है जो गर्मी हो या सर्दी हमेशा ठंडी रहती है?

उत्तर : ✓ बर्फ ।

???? सवाल– ऐसा क्या है जो उपर नीचे होता है लेकिन हिलता नहीं है?

उत्तर : ✓ तापमान ।

???? सवाल– दुनिया में सबसे ज्यादा आलू कहाँ पाया जाता है?

उत्तर : ✓ दुनिया में सबसे ज्यादा आलू जमीन के नीचे पाया जाता है ।

???? सवाल– ऐसा कौन सा धर्म है जिसको आगे से पढ़ो या पीछे से नाम नहीं बदलता ?

उत्तर : ✓ ईसाई धर्म ।

???? सवाल– सोने की ऐसी कौन सी चीज है जिसे सुनार नहीं बेचता है?

उत्तर : ✓ चारपाई, पलंग ।

सवाल– ऐसा कौन है जिसकी चार टांग होती है पर वह चल नहीं सकता?

उत्तर : ✓ टेबल, मेज ।

???? सवाल : पृथ्वी पर सबसे ज्यादा कौन सी गैस पाई जाती है?

उत्तर : ✓ ऑक्सीजन गैस ।

???? सवाल– वह कौन सा जानवर है जो पैदा होने के दो महीने बाद तक सोता है?

उत्तर : ✓ भालू ।

???? सवाल– मछलियों का राजा किसे कहा जाता है?

उत्तर : ✓ शार्क को ।

???? सवाल– दिल्ली शहर किस नदी के किनारे बसा हुआ है?

उत्तर : ✓ यमुना नदी के ।

???? सवाल– गरीब की गाय किसे कहते हैं?

उत्तर : ✓ बकरी को ।

सबसे ऊपर दिए गए प्रश्न का सही उत्तर है…

वह अंग “दांत” है जो आग में भी नहीं जलता है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments