गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व पर कल निकाली जाएगी नगर कीर्तन

गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व पर कल निकाली जाएगी नगर कीर्तन

रायपुर :  श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाशपर्व 27 नवंबर को धूमधाम से मनाया जायेगा। उसके उपलक्ष्य में नगर कीर्तन 24 नवंबर को गुरुद्वारा स्टेशन रोड से दोपहर 1 बजे प्रारंभ होगा, जो तेलघानीं नाका से अग्रसेन चौंक, आमापारा बाजार होते हुऐ विवेकानंद आश्रम, मोहबाबाजार से टाटीबंध गुरुद्वारा शहीद उधमसिंह नगर रात 8:30 बजे तक पहुंचेगा। नगर किर्तन पुरी खालसाई जयकारों के बीच निकलेगा, आगे आगे सिक्ख नौजवान नगाड़ा बजाते हुए जायेंगें, पीछे पंजाब से आई मशहुर गतका पार्टी अपनें हैरतअंगेज करतब दिखाते हुए चलेंगे। वहीं इसके साथ ही उड़ीसा के आदिवासी नृत्य भी नगर कीर्तन होगा। श्री गुरु ग्रंथ साहिब की सरपरस्ती होगी और पंज प्यारे नगर कीर्तन अगुवाई करेगें, इनके पीछेसंगत कीर्तन और गुरु जस गाते चलेगी।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments