उत्तर प्रदेश का शहर बरेली शहर। इस शहर को लेकर एक गीत बेहद ही फेमस रहा है, ”झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में” आजकल बरेली के बाजार में झुमका तो नहीं गिर रहा, लेकिन यहां की महिलाओं को मौत मिल रही है। एक के बाद एक करके 9 महिलाओं की हत्या की जा चुकी है। हत्या करने के लिए हत्यारा किसी तरह के हथियार का प्रयोग नहीं करता है, बल्कि महिलाओं की साड़ी या चुनरी से ही गला घोंटकर मौत की नींद सुला रहा है।
बेहद ही खौफनाक है हत्या का तरीका
आपको बता दें कि बरेली में पिछले पांच महीने के दौरान 9 महिलाओं की मौत हो चुकी है। बरेली के शीशगढ़ और शाही थाना क्षेत्रों में आने वाले गांवों में यह शव बरामद हुए हैं। जिन महिलाओं की मौत हुई, वह मौत नहीं बल्कि हत्या है। हत्या के लिए एक जैसा ही तरीका अपनाया गया है। आपको याद दिला दें कि बरेली में पिछले पांच के दौरान धानवती, वीरावती, कुसुमा देवी, शांति देवी, प्रेमवती, दुलारी देवी, रेशमा देवी, महमूदन और उर्मिला देवी के शव मिल चुके हैं। इन महिलाओं की उनकी ही साड़ी या चुनरी से गला घोंटकर हत्या की गई है। खास बात यह है कि हत्यारा पहले महिलाओं को घसीटकर खेत की तरफ ले जाता है और उसके बाद उसकी ही चुनरी या साड़ी से हत्या कर देता है।
टूटी हुई चूड़ियां
ताजा मामला, जगदीशपुर गांव का है, जहां 55 वर्षीय एक महिला की साड़ी से गला घोंटकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि जगदीशपुर की रहने वाली उर्मिला देवी गंगवार रविवार की दोपहर अपने जानवरों के लिए चारा लेने खेत में गई थीं। काफी देर तक जब वो घर नहीं लौटी तो परिजनों ने तलाश शुरू की। गांव से करीब 400 मीटर दूर सड़क किनारे उसकी टूटी हुई चूड़ियां मिलीं। परिजनों को पास ही के खेत में उर्मिला देवी का शव मिला। साड़ी का फंदा बनाकर गला घोंटा गया था। सिर और चेहरे पर भी चोट के निशान थे। इसे देखकर साफ पता चल रहा था कि उर्मिला की हत्या की गई है।
बरेली के डीआईजी राकेश सिंह के अनुसार, मृतक महिला के पति की तहरीर पर केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। डॉग स्क्वॉड की मदद से पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। उससे थाने में पूछताछ की जा रही है। पिछले पांच महीनों में बरेली जिले के शीशगढ़ और शाही इलाकों में इस तरह की नौवीं हत्या है। यही वजह है कि अब पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है। इन मामलों को सुलझाने के लिए पुलिस की दो विशेष टीमें गठित की गई हैं।
इन महिलाओं को उतारा जा चुका है मौत के घाट
उर्मिला देवी, जगदीशपुर, शीशगढ़, धानवती, कुल्छा गांव, शीशगढ़, महमूदन, लखीमपुर, शीशगढ़, प्रेमवती, आनंदपुर, शीशगढ़, वीरावती, सेवा ज्वालापुर, शीशगढ़, कुसुमा देवी, खजुरिया, शीशगढ़, शांति देवी, मुबारकपुर, शीशगढ़, दुलारी देवी, गांव खरसैनी, शीशगढ़, रेशमा देवी, गांव गूला, मीरगंज।



Comments