सेना को मिलेंगे 150 से ज्यादा प्रचंड हेलीकॉप्टर, 97 तेजस विमानों की खरीद को भी मंजूरी

सेना को मिलेंगे 150 से ज्यादा प्रचंड हेलीकॉप्टर, 97 तेजस विमानों की खरीद को भी मंजूरी

केंद्र सरकार डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भरता को बड़ा बूस्ट देने जा रही है. रक्षा विभाग ने बताया कि सरकार दो मेगा कॉम्बैट फाइटर प्लेन और लाइट हेलीकॉप्टर डील सहित लगभग 2 लाख करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स पर बैठक की है. इस बैठक में स्वदेशीकरण से लेकर सेना के अंगों के लिए कई अहम फैसले लिए गए हैं.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में हाई-प्रोफाइल डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल की बैठक में तीनों सेनाओं के शीर्ष सैन्य अधिकारी शामिल हुए. इस बैठक के एजेंडे में शामिल परियोजनाओं में 97 लाइट लड़ाकू विमान मार्क 1A खरीदने और 84 Su-30MKI को अपग्रेड करने का भारत का अब तक का सबसे बड़ा सौदा शामिल था.

सूत्रों के मुताबिक, इन दोनों ही प्रोजेक्ट को मेक इन इंडिया रूप से लागू करने की प्लानिंग है. मेक इन इंडिया की वजह से भारतीय सैन्य उद्योग के लिए भी बड़ी एक्सपोर्ट संभावाओं के दरवाजे खुलेने की उम्मीद है. रक्षा मंत्रालय का दूसरा प्रोजेक्ट 156 लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर प्रचंड के अधिग्रहण की योजना है. इसे दो हिस्सों यानी सेना और वायु सेना के बीच बांटा जाएगा.

प्रोजेक्ट में 400 टॉवर आर्टिलरी गन सिस्टम की खरीद भी शामिल

इस योजना में 400 टॉवर आर्टिलरी गन सिस्टम खरीदना भी शामिल है, जिसकी लागत लगभग 6,500 करोड़ रुपए होने की संभावना है. बैठक में चर्चा के लिए भारतीय सेना के पास असॉल्ट राइफल खरीद और आर्मर्ड पर्सनल कैरियर से संबंधित प्रस्ताव भी हैं.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय नौसेना के लिए स्वदेशी मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल एयर डिफेंस सिस्टम भी स्वदेशीकरण के लिए एक महत्वपूर्ण परियोजना का हिस्सा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वदेशी रक्षा प्रणालियों के अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं.

स्वदेशी उपकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता

रक्षा मंत्री की अगुवाई में हुई बैठक में सेनाओं को उनकी महत्वपूर्ण जरूरतों को पूरा करने के लिए स्वदेशीकरण के कई रास्तों पर चर्चा हुई और अनुमति दी गई, लेकिन स्वदेशी रूप से विकसित और डिजाइन किए गए उपकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है. स्वदेशीकरण की राह पर चलकर भारत दुनिया में हथियारों के सबसे बड़े आयातक होने के टैग से भी छुटकारा पाने में सफल रहा है.









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments