रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की मच अवेटेड फिल्म ‘एनिमल’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दिया है. ऐसे में फिल्म के ओपनिंग डे को लेकर काफी चर्चा हो रही है. इस बीच रिलीज के पहले दिन फिल्म कितना कमाएगी ये भी कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि, रिलीज से पहले ही एनिमल ने एडवांस बुकिंग के मामले में सनी देओल की गदर 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. लेकिन, अब कहा जा रहा है कि जिस हिसाब से फिल्म को लेकर बज बना हुआ है ये फिल्म शाहरुख खान की पठान और जवान को भी पीछे छोड़ने में कामयाब रहेगी?
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है. ट्रेलर लॉन्च होने के बाद रणबीर कपूर के एक्शन अवतार को लोगों ने काफी पसंद किया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि एनिमल अपने ओपनिंग डे पर भारत में 60 करोड़ रुपए तक का बिजनेस कर सकती है. वर्ल्ड वाइड ये फिल्म 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर सकती है.
टाइगर 3 और गदर 2 से निकली आगे
ओपनिंग डे पर एडवांस बुकिंग के मामले में ‘एनिमल’ टाइगर 3 और गदर 2 से आगे रही है. रिलीज के पहले दिन शाहरुख खान की फिल्म पठान ने भारत में कुल 55 करोड़ का कलेक्शन किया था. तो वहीं, जवान ने 65.5 करोड़ का आंकड़ा पार किया था. ऐसे में अब ये भी बड़ा सवाल है कि क्या ये एनिमल शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्मों को रेस में हरा पाएगी? हालांकि, ये तो फिल्म के पहले दिन का कुल कलेक्शन सामने आने के बाद ही साफ होगा. ‘एनिमल’ निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी ऐसी तीसरी फिल्म है जिसके ब्लॉकबस्टर होने के पूरे आसार हैं.
एडवांस बुकिंग में दूसरे नंबर पर ‘एनिमल’
बता दें कि ‘एनिमल’ इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग करने वाली फिल्म बन चुकी है. रिपोर्ट के मुताबिक, रिलीज से पहले ही फिल्म की 13 लाख 52 हजार 578 टिकट बिक चुके हैं, जिससे अबतक 33.97 करोड़ रुपए की कमाई हो चुकी है. इस फिल्म में रणबीर और रश्मिका के अलावा बॉबी देओल, अनिल कपूर और तृप्ति डिमरी ने एक साथ स्क्रीन शेयर किया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये फिल्म किंग खान की फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी?



Comments