गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का मतगणना सुबह8बजे से शुरू हो चुका है जिसमें 1घण्टे के मतगणना के बाद छत्तीसगढ़ में कांग्रेस भाजपा को पीछे छोड़ते हुए पूर्ण बहुमत के साथ आगे बढ़ता हुआ नजर आ रहा है अभी तक के आंकड़े में कांग्रेस 47 सीटों के साथ तो वहीं बीजेपी37 सीटों के साथ दिख रहा है।रुझानों में अभी तक कांग्रेस आगे दिख रहा है के यही रुझान परिणाम के अंत तक रहेगा यह देखना होगा फिलहाल हर एक मतगणना के बाद प्रत्याशी सहित कार्यकर्ता एवं जनता का उत्सुकता बढ़ता हुआ दिख रहा है।रुझानों से भाजपा कांग्रेस के सीटों का अन्तराल कम ज्यादा हो रहा है लेकिन अभी भी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस आगे दिख रहा है।अभी शुरुआत है धीरे से समय व्यतीत होते जाएगा परिणाम स्पष्ट होते जाएगा।क्या छत्तीसगढ़ में फिर कांग्रेस सरकार वापसी कर रहा है या बीजेपी को ताज पहनने का मौका मिलेगा यह कहना अभी जल्दबाजी होगा ,लेकिन दिनभर में आज छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों को किसकी सरकार बनेगी यह स्पष्ट हो जाएगा।तो अगले घण्टे के रुझान के लिए हमारे न्यूज़ साइट के साथ बने रहिए ।



Comments