Chhattisgarh Election Result 2023:बस्तर की 12 सीटों में 7 पर बीजेपी आगे, 5 पर कांग्रेस को बढ़त

Chhattisgarh Election Result 2023:बस्तर की 12 सीटों में 7 पर बीजेपी आगे, 5 पर कांग्रेस को बढ़त

बस्तर संभाग 12 सीटों का रुझान सामने आ रहे हैं. 12 सीटों में 7 पर बीजेपी आगे चल रही है. वहीं 5 पर कांग्रेस को बढ़त हासिल है. हालांकि, इन 12 सीटों पर मार्जिन कम हैं. ये आकड़े नतीजे आने तक बदल भी सकते हैं. अभी कई राउंड की गिनती बाकी है.

बस्तर

कांग्रेस प्रत्याशी लखेश्वर बघेल
9 राउंड
5512 मतों से आगे चल रहे हैं

जगदलपुर

भाजपा प्रत्याशी किरण देव
8 राउंड
15 हजार 707 वोट से आगे

कोंटा

कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा
15 राउंड
1271 वोट से आगे

नारायणपुर

भाजपा प्रत्याशी केदार कश्यप
9 राउंड
6098 वोट से आगे

कोंडागांव

भाजपा प्रत्याशी लता उसेंडी
1000 मतों से आगे

केशकाल

भाजपा प्रत्याशी निलकंठ टेकाम
7183 मतों से आगे

कांकेर

भाजपा के आशाराम नेताम
4545 मतों से आगे

अंतागढ़

भाजपा प्रत्याशी विक्रम उसेंडी
20 हजार मतों से आगे

भानुप्रतापपुर

कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी
10 राउंड
18672 मतों से आगे

बीजापुर

कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मंडावी
4595 मतों से आगे

दंतेवाड़ा
भाजपा के प्रत्याशी चैतराम अटामि
3376 मतों से आगे









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments