गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ के अन्य विधानसभा सीटों की बात छोड़ दें तो कसडोल, बलौदाबाजार एवं भाटापारा विधानसभा में महतारी वंदना योजना का असर फीका पड़ता हुआ दिख रहा है जिसके चलते मतगणना के शुरुआत से लेकर अब तक करीब साढ़े6घण्टे का समय बीत चुका है लेकिन भाजपा प्रत्याशी शुरू से ही पीछे चल रहे हैं जो अब तक जारी है।मतगणना के लगभग साढ़े 6 घण्टे से ऊपर का समय बीत चुका है ,और कांग्रेस के तीनों प्रत्याशी भाजपा के प्रत्याशी को मात देते हुए नजर आ रहे हैं।
बलौदाबाजार में शैलेश नितिन त्रिवेदी ,कसडोल से संदीप साहू भाटापारा से इंद्र साव जीतते हुए नजर आ रहे हैं।फिर भी अभी जब तक अंतिम मतगणना का परिणाम नहीं आ जाता तब तक अंतिम परिणाम के लिए इंतजार करना सही होगा।फिलहाल मतगणना का रुझान कसडोल ,बलौदाबाजार में कांग्रेस को स्पष्ट जीत की ओर ले जाता हुआ दिख रहा है लेकिन भाटापारा में भाजपा प्रत्याशी शिवरतन शर्मा औऱ कांग्रेस प्रत्याशी के बीच ज्यादा अंतर नहीं है बाद में यह अंतर घटेगा या बढ़ेगा उससे स्पष्ट हो जाएगा।



Comments