तेलंगाना से बड़ी खबर सामने आ रही है । यहां मेडक जिले में एयरफोर्स का एक ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। यह ट्रेनी एयरक्राफ्ट हैदराबाद-डिंडिगुल एयरफोर्स का था। प्लेन मेडक के बाहरी इलाके परिधि रवेली में क्रैश हुआ। पायलट फिलहाल घायल है।
स्थानीय लोग अनिश्चित थे कि विमान में कितने लोग थे। कुछ ही मिनटों में विमान राख में तब्दील हो गया. स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है और वायुसेना के अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी है. पुलिस निश्चित नहीं थी कि पायलट विमान से बाहर निकला या नहीं।



Comments