गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार : भारतीय जनता पार्टी मंडल कसडोल क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता गौरीशंकर अग्रवाल से निवास रायपुर में सौजन्य मुलाकात कर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। श्री अग्रवाल ने उनका हाल-चाल जाना एवं कुशल क्षेम पूछे। आज के इस अवसर पर भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक जोगी दवानी, शंकर तलरेजा, सुनील पांडेय, नंदकुमार चौरसिया उपस्थित थे।