रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म एनिमल लगातार धमाल मचा रही है. ये फिल्म देश और पूरी दुनिया के बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. फिल्म को रिलीज हुए 12 दिन हो चुके हैं. लेकिन, रेस में अभी भी एनिमल का नाम सबसे आगे है. अब चलिए जानते हैं आखिर फिल्म ने अबतक इंडिया से लेकर वर्ल्डवाइड कितना बिजनेस कर लिया है?
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर और रश्मिका की ये फिल्म दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही है. ताजा आंकड़े बता रहे हैं कि फिल्म जल्द ही 1000 करोड़ के क्लब में अपना नाम दर्ज करवा लेगी. बता दें कि फिल्म ने सभी भाषाओं में 12 दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 13 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है. इसी के साथ अबतक रणबीर की इस फिल्म ने 458.12 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है.
वर्ल्डवाइड कमाल कर रही ‘एनिमल’
वहीं, बात करें वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तो इस फिल्म ने पहले ही गदर 2 और टाइगर 3 को पीछे छोड़ दिया था. 11 वें दिन फिल्म ने 737.98 करोड़ रुपए का आंकड़ा छू लिया था. अब जल्द ही एनिमल 800 करोड़ के क्लब में पहुंचने को तैयार है. इसी के साथ ये रणबीर के करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हो रही है.
बॉबी देओल की हो रही तारीफ
रणबीर कपूर ने इस फिल्म की सफलता के बाद इसके दूसरे पार्ट पर भी अपना नाम दर्ज करवा लिया है. वहीं, रिपोर्ट के मुताबिक, बॉबी देओल भी फिल्म के सीक्वल में काम करने की इच्छा जता चुके हैं. इस फिल्म में रणबीर ने पहली बार साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ स्क्रीन शेयर किया है. दोनों की कैमिस्ट्री की खूब चर्चा हो रही है. लेकिन, बेहद कम स्क्रीन टाइम मिलने के बाद भी बॉबी देओल ने अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीता है.



Comments