गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार : बलौदाबाजार जिला के संवेदनशील एवं जनहितैषी कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग द्वारा जनचौपाल में मिले आवेदन अनुसार 2 मोट्राईज्ड ,एक सी.पी. चेयर एवं एक श्रवण यंत्र वितरण किया गया। जिसमें नगर पालिका भाटापारा निवासी अशोक ध्रुव,ग्राम ठेलकी के ईश्वरलल सेन को मोट्राईज्ड प्रदान किया गया। इसी तरह ग्राम रावन निवासी सुमंत वर्मा एवं ग्राम डोटोपार के काव्यांश यादव को श्रवण यंत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर उप संचालक समाज कल्याण विभाग अरविंद गेड़ाम सहित विभाग के समस्त कर्मचारी गण उपस्थित थे।



Comments