तीन दिवसीय संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन 

तीन दिवसीय संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन 

 

बालोद : ग्राम सम्बलपुर में तीन दिवसीय संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन संकुल केंद्र अछोली और सम्बलपुर के संयुक्त तत्वावधान किया गया।कार्यक्रम के संरक्षक श्री तारम प्राचार्य अछोली और श्री दौलत राम भंडारी प्राचार्य सम्बलपुर थे।उद्दघाटन समारोह के मुख्य अतिथि श्री होरी लाल रावटे(जि. पं. सदस्य)अध्यक्षता श्री माधव गिरी गोस्वामी(जं. पं. सदस्य सम्बलपुर)थे।विशेष अतिथि श्रीमती उमा बाई ठाकुर  सरपंच सम्बलपुर,तोमन सिंह लाटिया उपसरपंच, वीरेंद्र निरोटी,नौसाद गंगबेर सेवानिवृत्त शिक्षक, देव लाल पटेल,बहुर उर्वशा,जगदीश कोठारी,आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदे के तैल चित्र की पूजन अर्चना व राष्ट्रगान के साथ हुआ।खेल का आरंभ अतिथियों द्वारा गोला फेंक कर किया गया।जिसमें प्रथम वीरेंद्र निरोटी,और तोमन सिंह लाटिया द्वितीय स्थान पर रहे।इस अवसर पर उपस्थिति प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को उदबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री होरी लाल ने कहा की कोरोना के संक्रमण काल के कारण बीते कुछ वर्षों से शिक्षा विभाग में बच्चों के सुरक्षा के कारणों की वजह से बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजन नही हो पायी।अध्ययन के साथ साथ शारीरिक विकास एवं स्वस्थ रहने के लिए खेल का जरूरी है।श्री माधव गिरी ने कहा बच्चों के मानसिक विकास के साथ साथ सर्वागीण विकास के लिए खेल खेलना आवश्यक है।तीन दिवसीय खेल को सम्पन्न कराने में अछोली के संकुल समन्वयक श्री लिलेश्वर कुर्रे, कार्यालयीन कार्य मे मो.निसार खान,परमानंद साहू, कार्यक्रम के संचालन श्री साहू ,नेताम द्वारा किया गया।तथा व्यवस्थापक के रूप मेजबान शिक्षक कुमान दास जोशी, श्रीमती वीणा ठाकुर ,हेमेंद्र साहू,अनिल दिल्लीवार का रहा।समापन समारोह के मुख्यअतिथि श्रीमती उमा बाई ठाकुर सरपंच सम्बलपुर ने की।अध्यक्षता श्री दुष्यंत गिरी पूर्व ज.प. उपाध्यक्ष ने की। विशेष अतिथि के रूप में श्री दौलत राम भंडारी प्राचार्य सम्बलपुर, श्रीमती रेखा जोशी,बहुर सिंह उर्वशा,गंगा राम निषाद शाला प्रबंध समिति अध्यक्ष प्रा.शा.सम्बलपुर, वीरेंद्र निरोटी उपस्थित थे। मुख़्यअतिथि द्वारा प्रतिभागी बच्चों को कहा कि हार और जीत जीवन के दो पहलू है।इसे चुनौती लेकर पुनः सफलता के लिए अथक प्रयास करने की बात कही।अध्यक्षता कर रहे दुष्यंत गिरी गोस्वामी ने कहा मानसिक विकास के साथ साथ शारीरिक विकास का भी जीवन मे बड़ा महत्व है।इस कारण पढ़ाई के साथ साथ बच्चों में सह संज्ञात्मक गुणों को विकसित करने के लिए खेल को जोड़ गया है। असफल हुए प्रतिभागियों को अधिक मेहनत करने के लिए और जीतने  वालो को  बधाई दी।अंत मे ध्वज अवतरण व राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम का समापन की घोषणा की गई।और ध्वज को मुख्य अतिथि को सौंपा गया।

कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में माध्यमिक  शाला की ओर से प्रधानपाठक कुमान दास जोशी,रामटेके.......
इसी तरह से प्राथमिक शाला के प्रधापाठक वीणा ठाकुर, दुलारी खरे, डिलेश्वरी साहू,रेखा देवांगन,आनंद राम साहू,अमित सिन्हा, विजय यदु, सोनी,परमानंद साहू,.....
साथ मे निर्णायक एवं खेल को सुचारू से संचालन करने में राजेंद्र देशमुख,शांता राम अटल,  अमित सिन्हा,महेश कोलियरे, श्रीमती बंसती पीकेश्वर, केकती मैडम,राणा मैडम,सुनीता साहू,... एवं  संकुल अछोली और संबलपुर  के समस्त शिक्षक और शिक्षिका एवम पीटीआई श्री माखन लाल मारगेन्द्र जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments