OnePlus के दो धाकड़ फोन 23 जनवरी को होंगे लॉन्च, कंपनी ने दी जानकारी…

OnePlus के दो धाकड़ फोन 23 जनवरी को होंगे लॉन्च, कंपनी ने दी जानकारी…

OnePlus 12 और OnePlus 12R: भारत में OnePlus 12 और OnePlus 12R की लॉन्च डेट आधिकारिक तौर पर सामने आ गई है. वनप्लस ने पुष्टि की है कि फ्लैगशिप फोन की घोषणा 23 जनवरी को देश में की जाएगी. जो पिछले हफ्ते चीन में लॉन्च होने के बाद ये फोन अब ग्लोबली दस्तक देने वाले हैं. वनप्लस अपकमिंग लॉन्च इवेंट को “स्मूथ बियॉन्ड बिलीफ” टैगलाइन के साथ टीज़ कर रहा है.

23 जनवरी को होने वाला इवेंट नई दिल्‍ली के प्रगति मैदान में आयोजित होगा. शाम 5.30 बजे गेट ओपन कर दिए जाएंगे. वनप्लस 12 के लॉन्च इवेंट और फोन से जुड़ी डिटेल्स पर एक नज़र डालें.

OnePlus 12 के फीचर्स

इस फोन में लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC दिया गया है. साथ ही 100W वायर्ड SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5400mAh की बैटरी दी गई है. वहीं, इसमें 24GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS 4 इनबिल्ट स्टोरेज दी गई होगी. साथ ही इसमें 6.82 इंच का क्वाड-एचडी+ (1440 x 3168 पिक्सल) एलटीपीओ ओएलईडी स्क्रीन दी गई होगी. इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज तक होगा. इसकी पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स होगी.

फोन में हैसलब्लैड-ब्रांडेड कैमरा दिया जा सकता है. इसमें सोनी LYT-808 सेंसर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस शामिल है. फोन में 64 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा और 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस भी है. फ्रंट में, OnePlus 32 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है.

OnePlus 12 की कीमत चीन में बेस 12GB+256GB रैम और स्टोरेज वेरिएंट के लिए CNY 4,299 (लगभग 50,700 रुपये) है. वहीं, 16GB+512GB और 16GB+1TB वेरिएंट की कीमत क्रमशः CNY 4,799 (लगभग 56,600 रुपये) और CNY 5,299 (लगभग 62,500 रुपये) है. इसके अलावा 24GB रैम और 1TB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 5,799 (लगभग 68,400 रुपये) है.

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments