बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव पहुंचे वनांचल ग्राम दर्रीपारा

बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव पहुंचे वनांचल ग्राम दर्रीपारा

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद  : बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव आज गरियाबंद जिले के वनांचल ग्राम दर्रीपारा पहुंचे जहां ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। वहीं भाजपा का गढ़ माने जानेवाले बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा के बारे में लोगों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि  छत्तीसगढ़िया स्थानीय कांग्रेस के नेता जनक ध्रुव ने भाजपा के इस किले को ध्वस्थ कर कांग्रेस की जीत का परचम लहराया वह आप सब मतदाताओं व कार्यकर्ताओं के मेहनत का परिणाम है। जिसका श्रेय मेरे मतदाता मेरे कार्यकर्ताओं को जाता है जिन्होंने अपनी अथक प्रयास से मुझे विधानसभा तक पहुंचाया।

वहीं मंच से संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी परिस्थितियों में आपके साथ रहेंगे मैं पहले भी वही जनक था आज आज भी वही हूं विधायक बनने के बाद भी पहले जैसा ही संबंध आप सभी से रहेगा। और किसी भी प्रकार की समस्या और कठिन परिस्थितियों में मैं आपके सेवा के लिए तत्पर रहकर कार्य करूंगा। इसी प्रकार अपने विधानसभा क्षेत्र में सभी जगह पहुंच कर आम लोगों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए लोगों की कई समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं। वहीं कई छोटी मोटी समस्याओं का त्वरित निराकरण हेतु संज्ञान लेकर निदान भी कर रहे हैं।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments