परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा : विकासखंड छुरा अंतर्गत ग्राम सिवनी में सतनामी समाज के द्वारा गुरुघासी दास जयंती समारोह का आयोजन किया गया था। इस अवसर सतनामी समाज के द्वारा जैत खाम्भ पर झंडा चढ़ाया गया। साथ ही समाज प्रमुख के द्वारा मंच से संबोधित करते हुए गुरू घासीदास के सिद्धांत के बारे बताते हुए उनके संदेश और दिखाये मार्ग और सिद्धांत को मानव समाज के लिए एक सराहनीय कदम और नई दिशा का परिचायक कहा गया। साथ ही पंथी नृत्य का आयोजन भी रखा गया था। इस अवसर पर देर शाम क्षेत्रीय विधायक रोहित साहू भी पहुंचे जिनका ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया साथ ही विधायक ने सभी को गुरू घासीदास समारोह पर शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर मनोरंजन हेतु रात्रिकालीन कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ क्षेत्र ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।



Comments