परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद/ छुरा : ब्लाक मुख्यालय पर सिन्हा कलार समाज के द्वारा सहस्रबाहु अर्जून देव जयंती समारोह का आयोजन सिन्हा समाज भवन प्रांगण में किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू पहुंचे। जहां सिन्हा कलार समाज के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया, तत्पश्चात मंच में मंच को बीजेपी जिलाध्यक्ष राजेश साहू ने संबोधित करते हुए सभी समाज के आयोजन कर्ताओं को बधाई दी। इस अवसर पर समाज के छात्र छात्राओं को विधायक के हाथों सम्मानित किया गया। तत्पश्चात राजिम विधायक रोहित साहू ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आपके समाज की एकता और अखंडता को बनाए रखें और इसी प्रकार कार्य करते हुए अग्रसर होते रहें, और इस आयोजन के लिए सभी सिन्हा के सामाजिक बंधुओं का धन्यवाद भी ज्ञापित किया।
इस अवसर विधायक रोहित साहू के साथ बीजेपी जिलाध्यक्ष राजेश साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष खोमन चंद्राकर, उपाध्यक्ष रिंकू सचदेव, मंडल अध्यक्ष पीलू राम यादव,छुरा जनपद पंचायत अध्यक्षा श्रीमती तोकेश्वरी मांझी, के साथ सिन्हा कलार समाज के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।