डौण्डी लोहारा मे  विकसित भारत संकल्प यात्रा का सफल आयोजन

डौण्डी लोहारा मे विकसित भारत संकल्प यात्रा का सफल आयोजन

 बालोद:  विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन नगर पंचायत कार्यलय मे संपन्न हुआ जिसमे एकीकृत बाल विकास परियोजना  द्वारा स्टाल लगाया गया जिसमे पौस्टिक आहार की प्रदर्शनी लगाई गई.महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री विपिन जैन के निर्देशअनुसार और प्रभारी परियोजना अधिकारी श्री सी पी शर्मा के मार्गदर्शन मे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमे एस डी एम मैडम प्रतिमा ठाकरे द्वारा हस्ताक्षर कर स्टाल का निरिक्षण  किया गया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री भोज राज नाग (पूर्व विधायक भानुप्रतापपुर )की उपस्थिति मे 8 बच्चो का अन्न प्राशन, 5 महिलाओ का गोदभाराई, 8 बच्चो को स्वस्थ्य बालक /बालिका स्पर्धा का प्रमाण पत्र वितरण, इसके साथ ही कुपोषित/संकट ग्रस्त बच्चो को सुपोषण किट वितरण, 5 सामान्य बच्चो को प्रोत्साहित करने हेतु स्वच्छता किट वितरण किया गया,मेरी कहानी मेरी जुबानी मे पी एमएम वाई योजना मे नोनी योजना मे हितग्राही द्वारा लाभ मिलने का कहानी सुनाया गया। 

नोनी सुरक्षा योजना में मेरी कहानी मेरी जुबानी श्रीमती राजकुमारी प्रजापति द्वारा प्रस्तुत किया गया एवं सुपोषण किट के लिए  खुशमिता आर्य रिद्धि यादव लोकांच्या वीणा एवं कान्हा और सुपोषण किट के लिए सोहिल यादव उदय  पटेल कान्हा कोसमा हिमांशु निषाद लवयांश यादव एवं गोद भराई के लिए बसंती खेमलता निर्मला सिंहा नेहा ठगेश्वरी यादव और अन्नप्राशन में निहाल युवांस यामिनी भाविका दीक्षा इशिका सार्थक मानवी जयशु और सुपोषित बच्चों को प्रमाण पत्र दिया गया पेमेश्वरी साहू नगमा सिद्दीकी धनेश्वरी सरिता यादव   रत्ना हिना अनीता आदि आयोजन मे विभाग से आईसीडीएस सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती ज्योत्सना त्रिपाठी और नगर पंचायत की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं साहियिका भी उपस्थित रही और आयोजन को सफलता पूर्वक संपन्न कराया।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments