विधायक ईश्वर साहू पर बनेगी दंगल द बिरनपुर फाइल्स फिल्म

विधायक ईश्वर साहू पर बनेगी दंगल द बिरनपुर फाइल्स फिल्म

साजा के भाजपा विधायक ईश्वर साहू पर छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘दंगल द बिरनपुर फाइल्स’ बनाने की तैयारी चल रही है। मेकर्स ने विधायक साहू से अनुमति ले ली है। स्क्रिप्ट पर तेजी से काम चल रहा है। जल्द ही शूटिंग शुरू होगी। कलाकारों के ऑडीशन भी शुरू हो चुके हैं।डायरेक्टर और लीड हीरो के नाम जल्द सामने आएंगे। प्रोड्यूसर हेमलाल चतुर्वेदी ने बताया, मैं साजा क्षेत्र का रहने वाला हूं। बिरनपुर की घटना और उसके बाद ईश्वर साहू का विधायक बनना, यह किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। इस घटना को मैं पूरे छत्तीसगढ़ तक पहुंचाना चाहता हूं।

महेंद्र कर्मा और जोगी पर भी हुई थी घोषणा

इससे पहले महेंद्र कर्मा पर बस्तर टाइगर और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी पर द अजीत जोगी फिल्म बनाने की घोषणाएं हुईं थी लेकिन दोनों नहीं बन पाईं। जोगी पर केंद्रिंत फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी थी, उसे हिंदी और छत्तीसगढ़ी दोनों में बनाए जाने की योजना थी। बस्तर टाइगर का टाइटल लॉन्च हुआ इसके बाद बात आगे नहीं बढ़ी।


भावनाएं आहत करना मकसद नहीं: हेमलाल
हेमलाल कहते हैं, मैं उस क्षेत्र का हूं इसलिए घटना का प्रभाव मुझ पर भी पड़ा है। घटना को सिनेमैटिक अंदाज में दिखाया जाएगा क्योंकि सिनेमा समाज का आईना होता है। हमारी धारणा ये कतई नहीं है कि किसी धर्म या संप्रदाय के लोगों की भावनाएं आहत हों, क्योंकि फिल्म बनाने वाला किसी एक वर्ग की बजाय सभी के लिए सिनेमा बनाता है।

शिक्षक से बने लोक गायक
हेेमलाल ने कुछ साल तक शिक्षक के तौर पर सेवाएं दीं। संगीत में रुचि होने के कारण गायकी भी की। उन्होंने बताया कि मैं अभी भी लोकगीत गाता हूं। मैंने कई गीत भी लिखे हैं, जिसे यहां के नामी गायकों ने आवाज दिया है।

छवि खराब ना हो..

खुशी बात है कि मुझ पर केंद्रित फिल्म बनाई जा रही है। मैंने मेकर्स से आग्रह किया है कि कुछ ऐसी बात फिल्म में न दिखाएं जिससे मेरी छवि खराब हो। मैं चाहता हूं कि फिल्म ऐसी हो जिससे किसी की भावनाएं आहत न हों।

ईश्वर साहू, विधायक साजा









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments