परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद : गरियाबंद जिले के नवपदस्थ कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने जिले के सभी पत्रकारों को सौजन्य मुलाकात हेतु आमंत्रित किया। वहीं कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में जिले के प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों से मुलाक़ात करते हुए अपना परिचय दिया वहीं सभी पत्रकारों ने भी नवपदस्थ कलेक्टर को अपना परिचय दिये। आगे नवपदस्थ कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने कहा कि आप सभी से मैं आशा करता हूं कि आप और हम मिलकर करके शासन की सभी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने एवं उनका संचालन करने में सहयोग की अपेक्षा की।

वहीं उन्होंने संक्षिप्त शब्दों में यहां के लोगों के रहन सहन को देखते हुए तारीफ भी की और कहा कि गरियाबंद जिले में विकास की अपार संभावनाएं हैं और वनांचल क्षेत्र होने के साथ यहां आदिवासी अंचल एवं विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए भी शासन की मुलभूत सुविधाओं व योजनाओं के संचालन में विशेष ध्यान दिया जायेगा। हालांकि जिले के भौगोलिक स्थिति को नये जगह पर समझने में कुछ समय जरूर लगता है लेकिन बहुत जल्द ही हम सभी मिलकर शासन स्तर पर चल रहे सभी कार्य योजनाओं को पुरा करने हेतु प्रशासन स्तर पर गति प्रदान करेंगे।



Comments