परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद/छुरा : ग्राम पंचायत बोड़की के आश्रित ग्राम जोगीडीपा में स्वामी विवेकानन्द युवा संगठन के सदस्यों द्वारा आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह एवं पुरष्कार वितरण समारोह में सभी अतिथि उपस्थित हुए जहां आत्मीय स्वागत एवं सम्मान के लिए युवा सम्मान किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, अतिथि प्रवीण साहू- प्रदेश उपाध्यक्ष साहू समाज युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सचिव संघ गरियाबंद परिक्षेत्र अध्यक्ष साहू समाज बेलर, सोमप्रकाश साहू पूर्व मंडल अध्यक्ष राजिम,ओमकार साहू जिला उपाध्यक्ष साहू समाज,रामजी साहू सरपंच, शेखर साहू सचिव परिक्षेत्र साहू समाज बेलर,तुलाराम साहू,तेजराम साहू,छबि साहू,ग्राम पटेल तोरण साहू,नारायण नेताम, आयोजक समिति के अध्यक्ष राजेंद्र यादव,उपाध्यक्ष गोपाल साहू ,सचिव मिथलेश नेताम,कोषाध्यक्ष गोपी ध्रुव,वासु ध्रुव,लेखन , छबि यादव, समस्त स्वामी विवेकानंद संगठन के युवा साथी एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति में प्रथम विजेता टीम तमोरा जिला महासमुन्द द्वितीय विजेता बंजारी जिला रायपुर, तृतीय विजेता ग्राम पथर्री फिंगेश्वर वहीं चतुर्थ विजेता मुड़तराई कोपरा जिला गरियाबंद को अतिथियों के हाथों प्रदान किया गया। वहीं इस अवसर पर सभी विजेताओं को सम्मानित कर उद्बोधन करते हुए एवं सभी आयोजक समिति एवं ग्राम वासियों को इस आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किये।



Comments