परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद /छुरा: विधायक जनक ध्रुव आज ब्लाक मुख्यालय छुरा नगर पहुंचे, जहां लक्ष्मी नारायणा अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती मरीज से मुलाकात करते हुए हाल चाल जाना वहीं मरीज की स्थिति में बेहतर सुधार बताया गया। साथ ही अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों से मुलाकात करते हुए सभी मरीजों पुछताछ की वहीं सभी मरीज विधायक को अपने बीच पाकर व उनके हालचाल पूछने पर भाऊक होते नजर आए।अस्पताल के संचालक ज्योति दुबे एवं डा.आशीष साहू से मुलाकात करते हुए सभी मरीजों का अच्छा ईलाज़ व देखभाल की बात कही।
तत्पश्चात वे कोरबा के लिए रवाना हुए एवं कल वे दो दिनों तक सरगुजा, कटघोरा और सुरजपुर के दौरे पर रहेंगे।