केंद्रीय मंत्री शेखावत ने किया 12 कमार बसाहट को जोड़ने 9 करोड़ 64 लाख रुपए लागत के सड़कों का भूमिपूजन

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने किया 12 कमार बसाहट को जोड़ने 9 करोड़ 64 लाख रुपए लागत के सड़कों का भूमिपूजन

रायपुर, 15 जनवरी 2024   : केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पीएम जनमन योजना अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति कमार बसाहटों को जोड़ने के लिए महासमुंद जिले के ग्राम झालखम्हरिया में आज 12 सड़कों का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरूण साव, सांसद चुन्नीलाल साहू, विधायक  योगेश्वर राजू सिन्हा, पूर्व राज्य मंत्री  पूनम चंद्राकार, पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा एवं  रूप कुमारी चौधरी, सरपंच यशवंत साहू व मिशन संचालक  विकास शील और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के सचिव मोहम्मद कैसर अब्दुलहक एवं कलेक्टर प्रभात मलिक मौजूद थे।

इन बसाहटों में कुल 13.800 किलोमीटर लम्बाई की बनने वाली सड़कों की लागत 9 करोड़ 64 लाख 20 हजार रुपए है। प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान पीएम जनमन के अंतर्गत महासमुंद जिला में कुल 12 कमार बसाहट को जोड़ने के लिए छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 12 सड़कों की स्वीकृत दी गई है। इसमें टी-01 झालखमहरिया से कमार डेरा तक 1.60 किमी लंबाई का सड़क शामिल है। जिसकी लागत 1 करोड़ 31 लाख रुपए है। इसके अतिरिक्त साल्हेभाठा, धनसूली, जीवतरा, बांसकुड़ा, मरौद, खरसा, अमलोर और बंदोरा के मुख्य बसाहट से कमार बसाहटों को जोड़ा गया।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments