गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार : कसडोल विधानसभा के नगर पंचायत लवन के आभूषण, कपड़ो के प्रतिष्ठित व्यापारी शशिकांत ताम्रकार परिवार ने राजश्व मंत्री टंक राम वर्मा का बिलाईगढ़ प्रवास के दौरान लवन पहुँचने पर शिष्टाचार परंपरा गत गुलदस्ता भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किए।इस अवसर पर श्री ताम्रकार के साथ उनके छोटे भाई वरिष्ठ भाजपा नेता पारस ताम्रकार भी साथ रहे।श्री वर्मा के साथ विजय केसरवानी बलौदाबाजार भी साथ में उपस्थित रहे।श्री ताम्रकार परिवार ने श्री वर्मा का कुशल क्षेम पूछते हुए लवन की विभिन्न विषयों पर संक्षिप्त चर्चा परिचर्चा हुआ।



Comments