रायपुर : विगत लगभग 20 वर्षों से अधिवक्ता संघ रायपुर में नियमित सदस्य होते हुए विधि व्यवसाय कर रहे हैं। उन्होंने अपने व्यवसाय की शुरुआत वरिष्ठ अधिवक्ता सूर्यमणी शुक्ला के सानिध्य में वर्ष 2004 में की थी उन्हें 20 वर्ष का वकालत का अनुभव होने के बाद भी वे स्वयं को सूर्यमणी शुक्ला का जुनियर ही कहलाना पसंद करते हैं जबकि बाघ स्वयं वरिष्ठ अधिवक्ता हो गए हैं। वे मानते हैं कि अनुभव चाहे कितने भी वर्षों का क्यों ना हो जाए शिष्य अपने गुरु का शिष्य ही होता है। उनके साथ वकालत की शुरुआत करने वाले अन्य अधिवक्ता पृथक से प्रेक्टिस करने लगे हैं परन्तु बाघ का कहना है कि वे जीवन पर्यन्त अपने गुरु सूर्यमणी शुक्ला के जुनियर के रूप में ही विधि व्यवसाय करेंगे।
हालांकि अब उनके साथ विगत कई वर्षों से लूकेश कुमार मिश्रा, अजीत पाण्डेय, जितेन्द्र साहू, चंद्रकांत तिवारी, विनय नागदेव, वीणा चंद्राकर,सावन ठाकुर, अखिलेश सोनी जैसे वरिष्ठ और अनुभवी अधिवक्ता काम कर रहे हैं। अधिवक्ता संघ रायपुर चुनाव में वे सचिव पद पर चुनाव लड़ रहे बाघ, चुनाव में अधिवक्ता साथियों के सम्मान व भ्रष्टाचार जैसे विषय प्रमुख मुद्दा बना कर चुनाव मैदान में हैं। इसके अतिरिक्त और अनेक मुद्दों को भी उन्होंने अपने एजेंडे में शामिल किया है जिसमें पार्किंग, स्वच्छता, पोस्ट आफिस खुलवाना, जुनियर अधिवक्ता साथियों के लिए किताबों के किड की व्यवस्था एवं वरिष्ठ सम्माननीय अधिवक्ताओं को सम्मान निधि देने के विषय पर भी पर काम करने की बात कही है।
उन्होंने बताया कि वें अधिवक्ता संघ का चुनाव पहली बार लड़ रहे हैं अधिवक्ता साथियों का भरपुर प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है उन्हें उम्मीद है कि अधिवक्ता साथी अधिवक्ता संघ रायपुर की सेवा का अवसर अवश्य प्रदान करेंगे।



Comments