रायपुर : छत्तीसगढ़ की नई सरकार के तेज तरार मंत्री ओ पी चौधरी एक्शन मोड में दिखाई दे रहें है. उन्होंने नया रायपुर से जुड़ा एक टेंडर निरस्त कर दिया है. वही सूत्रों की माने तो इसका झटका एक पूर्व मंत्री को लगा है. जानकारों की माने तो ये कंपनी पूर्व मंत्री अकबर के परिवार से जुडी हुई है.
218 करोड़ रुपये अनुबंध निरस्त
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की तर्ज पर राज्य राजधानी क्षेत्र का विकास करने की प्लानिंग बनाई राज्य सरकार द्वारा की जा रही है। आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी ने विभागीय अधिकारियों की बैठक ली, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इसमें जनहितों के कार्यों में लेटलतीफी करने के लिए 218 करोड़ रुपये के 10 निर्माण कार्यों का पुराने ठेकेदार से अनुबंध निरस्त कर दिया गया।



Comments