परमेश्वर राजपूत,गरियाबंद/छुरा :जिला मुख्यालय गरियाबंद में जिला शिक्षक संघ गरियाबंद के जिलाध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर के नेतृत्व में शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव से मुलाकात करते हुए शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने अपनी समस्याओं से अवगत भी कराए, जिसमें प्रमुख समस्या रायपुर संभाग के अंतर्गत शासकीय विद्यालयों के उच्च वर्ग शिक्षकों का व्याख्याता और प्रधान पाठक मिडिल स्कुल के पद पर पदोन्नति की कार्यवाही प्रारंभ करने पर पहल, दुसरा समस्या देवभोग ब्लाक के समस्त शिक्षकों के संविलियन पूर्व एनपीएस कटौती की राशि पेंशन एकाउंट में जमा नहीं होने की शिकायत सौंपते हुए इस पर पहल करने की गुजारिश की गई। साथ ही शिक्षक संघ के कार्यालय हेतु भूमि आबंटन की मांग भी की गई।



Comments