परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद: बिंद्रा नवागढ़ विधान सभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक जनक ध्रुव का पीपरछेड़ी ग्राम के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में औचक आगमन हुआ
,प्राचार्य बसंत त्रिवेदी के अगुवाई में समस्त शिक्षक स्टाफ द्वारा उनका औपचारिक स्वागत किया गया,प्राचार्य बसंत त्रिवेदी से चर्चा के दौरान शालेय समस्या एवं पढ़ाई के बारे में विस्तृत जानकारी लिए,गौरतलब यह कि विधायक स्वयं जिला खेल अधिकारी के रूप में शिक्षा विभाग में अपनी सेवा प्रदान कर चुके है,खिलाड़ी बच्चों से मुलाकात कर खेल सुविधाओं के विषय पर चर्चा किए,चूंकि विधायक महोदय स्वयं एक अच्छे वॉलीबॉल के खिलाड़ी रहे हैं,ग्राम पिपरछेड़ी के युवा जनप्रतिनिधि गुलशन वर्मा (राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी) ने वॉलीबॉल कोर्ट का समतलीकरण एवं क्रिकेट तथा कबड्डी मैदान निर्माण के लिए विधायक से आश्वासन लिए,तथा विद्यालय परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु मिनी डोम का मांग प्राचार्य के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर ग्राम के जनप्रतिनिधि गण,तथा विद्यालय के समस्त शिक्षक जिसमें कामता प्रसाद साहू ,वीरेंद्र सिन्हा,किरण दीवान,दिनेश निर्मलकर,दीपक गवली,हरिनारायण यादव,डॉक्टर ओम प्रकाश वर्मा,श्रीमती नूतन साहू,योगेश्वरी यादव,हेमंत दाऊ, बाबू लाल बेल,तार सिंह सोरी,बैजनाथ नेताम,सत्यम पटेल रूपेश तांडी, बृज भूषण साहू चंद्रहास ऊके, सूरज महा डिक,हितेंद्र सिन्हा,पुरषोत्तम ध्रुव,सोरी के साथ अन्य लोग भी मौजूद रहे।