परमेश्वर राजपूत,गरियाबंद/छुरा : 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष सुजल कोठरी ने नगर के सेंट जान्स इंग्लिश मीडियम में तिरंगा फहराया। इस अवसर उन्होंने अपने छात्र जीवन को याद कर भावुक होते हुए कहा कि मैं भी बचपन में इस स्कुल का छात्र रहा और यहीं से पढ़ाई कर आगे बढ़ पाया हूं। और आज इसी स्कुल में मैं पहुंचा और मुझे अतिथि के रूप में ध्वजारोहण रोहण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ कहते हुए सभी शाला परिवार का धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही उन्होंने गणतंत्र दिवस का महत्व सभी छात्र छात्राओं को बताते हुए सभी को संबोधित भी किया।
इस अवसर पर स्कुल के सभी छात्र छात्राओं के साथ शिक्षकगण, पालकगण एवं अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।



Comments