रायपुर : कोल और शराब घोटाले के बाद एन्टी करप्शन ब्यूरो (ACB)/ आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने धान और डीएमएफ घोटाले में FIR दर्ज की है. ACB/EOW ने 16 जनवरी को दो और 17 जनवरी को अपराध दर्ज किया है.
डीएमएफ फंड घोटाले में एफआईआर नंबर 01/2024 में धारा- 120-B-IPC, 409-IPC, 13(2)-PRE, 13(1)(a)-PRE और चावल घोटाले में 02/2024 में धारा 120-B-IPC, 420-IPC, 12-PRE के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. जिसमें अधिकारी नेताओं और कारोबारियों को आरोपी बनाया गया है.
जानकारी के मुताबिक एफआईआर में नेताओं, ठेकेदार, अधिकारियों समेत 24 से ज्यादा लोगों के नाम शामिल हैं. बता दें कि इससे पहले ईडी के प्रतिवेदन पर एसीबी ने दो हजार करोड़ के आबकारी और 554 करोड़ के अवैध परिवहन घोटाले में भी केस दर्ज किया है.



Comments