परमेश्वर राजपूत,गरियाबंद : बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव नगरी सिहावा की पावन धरा पहुंचे। जहां स्थित प्रसिद्ध कर्णेश्वर महादेव मंदिर एवं मां शीतला माता मंदिर पहुंचे। जहां पहुंचकर दर्शन कर पूजा- अर्चना कर प्रदेश एवं क्षेत्र की सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर के पुजारी की उपस्थिति में विधिवत पूजा अर्चना की, साथ ही कुछ देर मंदिर भ्रमण भी किया।