परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद : मैनपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जाड़ापदर के नाउमुड़ा के स्वामी आत्मानाद इंग्लिश मीडियम में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया था। जिसमें बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव भी शामिल होने पहुंचे, जहां विद्यालय के आयोजक एवं छात्र छात्राओं ने उनका आत्मीय स्वागत किया। वहीं मंच से बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति भी दी, साथ ही मंच से विधायक ने सभी छात्र छात्राओं को संबोधित किया एवं परीक्षा की अच्छी तैयारी करने हेतु भी प्रेरित किया गया। इस दौरान विद्यालय में मंच निर्माण हेतु विधायक मद से दो लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा भी विधायक के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं छात्र छात्राओं के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।



Comments