बालोद : बालोद जिले में अवैध खनन, भंडारण का काम जोरों पर है, खनिज विभाग ने जिले को चारागाह बना कर रख दिया है। शिवसेना जिलाध्यक्ष विजय पारख ने कहा कि जिले के सड़क निर्माण कार्यों से लेकर राइस मिल, उद्योग कल कारखानों की निजी जमीन पर अवैध रुप से मुरुम खनन कर सैंकड़ों हाइवा मुरुम मिट्टी आदि पहुँचाए जा रहे। निजी कृषक भूमि सुधार के नाम पर खनन माफियाओं के साथ खनिज विभाग माफियाओं का सरगना बनकर काम कर रहा है। जीरो टॉलरेंस की नीति का हवाला देने वाले और अवैध खनन के ख़िलाफ़ कठोर कार्यवाही की बात करने वाली राज्य की विष्णु देव सरकार के नाक के नीचे उनका प्रशासन ही अवैध कारनामों को अंजाम दे रहा है। ताज्जुब है! शिवसेना जिला अध्यक्ष विजय पारख ने शासन से मांग की है कि बालोद जिले में खनिज विभाग द्वारा इस वर्ष जिले में निजी भूमि के खसरा रकबा पर भूमि सुधार के नाम हेतु मुरुम मिट्टी खनन किये जाने की अनुमति प्रदान की गई है इसकी जाँच की जाने चाहिए। पारख ने सीधे तौर पर खनन विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन अवैध कारनामे से सीधे तौर पर प्रशासन द्वारा संबंधित ठेकेदारो, खनन माफियाओं को पाल पोषण करते और शासन के राजस्व का खुलेआम दोहन करता दिखाई दे रहा है।



Comments