नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने नया समन भेजा है। केजरीवाल को पूछताछ के लिए पांचवीं बार ईडी की तरफ से समन किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने केजरीवाल को दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में चल रही जांच में 2 फरवरी को जांच में शामिल होने के लिए नया समन जारी किया है।
3 महीने के अंदर केजरीवाल को पांचवा समन
ईडी ने जब समन किया, तब विपश्यना केंद्र चले गए थे केजरीवाल
केजरीवाल को ईडी अब तक कई बार समन कर चुकी है। इससे पहले भी जब ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए समन किया था तो केजरीवाल विपश्यना केंद्र चले गए थे। बता दें कि विपश्यना एक प्राचीन ध्यान की विधि है, जिसका अर्थ होता है देखकर लौटना। इस विधि को आत्म निरीक्षण और आत्म शुद्धि की बेहतरीन तकनीक माना जाता है। महात्मा बुद्ध का इस ध्यान विधि से गहरा कनेक्शन था।



Comments