परमेश्वर राजपूत,गरियाबंद/छुरा : विधानसभा के बाद अब लोकसभा चुनाव की तैयारी है। दावेदार अब सामने आने भी लगे हैं। महासमुंद लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस की ओर से धमतरी के युवा नेता आनंद पवार ने अपनी दावेदारी पेश कर दी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के नाम दिए आवेदन में आनंद पवार ने कहा है कि वह धमतरी विधानसभा के रहवासी है। यह क्षेत्र महासमुंद संसदीय क्षेत्र क्रमांक 9 में आता है वह पिछले 20 वर्षों से कांग्रेस पार्टी के सेवा में सक्रिय रहते हुए जिला, लोकसभा एवं राज्य स्तर पर विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया है। उन्होंने अपने बायोडाटा में उल्लेख किया है कि वह महासमुंद लोकसभा के प्रथम निर्वाचित युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रहे हैं। इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव भी रह चुके हैं।
उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि में उल्लेख है कि दादा स्वर्गीय भोपाल राव पवार स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे हैं। उन्होंने अलग-अलग समय रहे पद का उल्लेख किया है वर्तमान में आनंद पवार मां विंध्यवासिनी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष भी हैं। पवार ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के नाम पत्र देकर दावेदारी पेश की है। पत्र की प्रतिलिपि अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी, स्क्रीन कमेटी के चेयरपर्सन, छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री को भी भेज दिया है।



Comments