रायपुर : सीएम विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार कोरिया पहुंचेंगे. जिले में जिला प्रशासन द्वारा 1 और 2 फरवरी को झुमका जल महोत्सव का आयोजन किया गया है. सीएम साय इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह करेंगे. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस अवसर पर लगभग 74 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे. इनमें लगभग 58 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन और 16 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल है. उसके बाद रायपुर लौटकर शाम 7 बजे छग वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन के “द वॉरियर्स नाइट“ कार्यक्रम में शामिल होंगे.



Comments