रायपुर : स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी के मद्देनजर निगम सीमा क्षेत्र में पहली बार आवासीय परिसर और कॉलोनियों में स्वच्छता सर्वेक्षण फरवरी में किया जाएगा. इसके लिए नगर निगम रायपुर की वेबसाइट पर 1 फरवरी से पंजीयन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने बताया कि 6 फरवरी तक गूगल लिंक में बिल्डर या फिर वेलफेयर सोसायटी को स्वच्छता से संबंधित समस्त जानकारी ऑनलाइन देनी होगी. उसी जानकारी की जांच निगम के अधिकारियों का दल करेगा. तदुपरांत आवासीय कॉलोनियों की त्रैमासिक स्वच्छता रैंकिंग और क्लीन ग्रीन अवॉर्ड की घोषणा होगी. उन्होंने बताया कि कॉलोनियों की बेहतर साफ- सफाई व्यवस्था पाए जाने पर कॉलोनी को इस बार क्लीन-ग्रीन अवार्ड से भी नवाजा जाएगा.



Comments