ग्राम पंचायत तिल्दा प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दिये

ग्राम पंचायत तिल्दा प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दिये

गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार : तहसील लवन अंतर्गत ग्राम पंचायत तिल्दा में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शाला प्रबंधन, ग्राम पंचायत जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम वासियों की आपसी सहमति एवं बच्चों की आग्रह पर वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन1 फरवरी दिन गुरुवार को रहा।जिसमें मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत सरपंच सुरेश्वर पैकरा, अध्यक्षता प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय एस एम सी अध्यक्षो में क्रमशः युगेश्वरी घृतलहरे, उपाध्यक्ष सुरेंद्र बंजारे ,विशिष्ट अतिथि में पत्रकार गोलू कैवर्त, पंचगण में सुशीला कैवर्त,पूर्णिमा कैवर्त, मितानिन कार्यकर्ता दुलारी बाई पैकरा, कुँवरिया कैवर्त रहे।कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की वंदना एवं दीप प्रज्वलित कर किये गए।कार्यक्रम की संख्या 50 रही जिसमें 150बच्चों ने प्रस्तुति दिये।

प्रत्येक प्रतिभागियों को सरपंच द्वारा 30-30 रुपये ,प्रत्येक प्रतिभागियों को  पत्रकार गोलू कैवर्त द्वारा 1-1 पेन, प्रत्येक प्रतिभागियों को प्राथमिक एवं माध्यमिक के शिक्षकों द्वारा 1-1कॉपी इसके अलावा 25 बेस्ट प्रतिभागियों को प्राथमिक एस एम सी  अध्यक्ष युगेश्वरी घृतलहरे द्वारा 1-1 कॉपी देकर सम्मानित किए गए।कार्यक्रम की सफलता में जहां बच्चों ने कई दिनों से मेहनत करते रहे वहीं प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षको में प्रधान पाठक हरि प्रसाद पटेल, प्रधान पाठक राजनारायण पटेल, राजेश घृतलहरे ,कुंज राम पैकरा, एल आर नायक, नीरेंद्र कैवर्त, कमलेश कैवर्त, जीवराखन वर्मा, देवेंद्र पटेल,लक्ष्मी नारायण ध्रुव, प्रहलाद यादव, अजय साहू ,घृतलहरे सहित सभी का सराहनीय योगदान रहा।कार्यक्रम में भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उपस्थित रहा।कार्यक्रम का सुंदर तरीके से मंच संचालन कुंज राम पैकरा एवं नीरेंद्र कैवर्त ने किया।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments