रेत से भरी हाईवा की ठोकर से एक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम

रेत से भरी हाईवा की ठोकर से एक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम

अभनपुर  : गोबरा नवापारा के बस स्टैंड के पास आज दोपहर रेत लेकर जा रही एक हाईवा की ठोकर से सुपर एक्सेल चालक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी चालक हाईवा को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. घटना के बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा और चक्काजाम कर दिया. इसके चलते घटना स्थल पर रोड के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई. मामले की सूचना मिलने पर गोबरा नवापारा पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाकर वाहनों की आवाजाही शुरू की. वहीं मामला दर्ज कर मृतक के शव को चीरघर भिजवाया.

मृतक लाडूराम साहू (60 वर्षीय) गोबरा नवापारा के ही गोबरा बस्ती का रहने वाला बताया जा रहा. दुर्भाग्य की बात यह है कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी नगर का कोई भी जनप्रतिनिधि, लोगों के आक्रोश को भांपते हुए मौके पर नहीं पहुंचे. इतना जरूर रहा कि वे घटना को लेकर व्हाट्सएप व्हाट्सएप खेलते रहे. बताना जरूरी है कि दिसंबर महीने में भी एक हाईवा ने एक मोटरसाइकिल में सवार एक पुरुष और उसके दो मासूम बच्चों को कुचल दिया था, इसके बाद लोग इस कदर आक्रोशित हो गए थे कि दिनभर नगर में चक्काजाम और बंद की स्थिति रही. इसके बावजूद न तो स्थानीय प्रशासन और न ही खनिज विभाग रेत लेकर जाने वाली भारी भरकम वाहनों पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं कर रहा. इसके चलते लगातार लोगों की जान का खतरा बना हुआ है.

आज की दुर्घटना के पीछे एक कारण कुर्रा से राजिम पुल तक बन रहा फोरलेन निर्माण की धीमी गति भी रही. इसके चलते लोग काफी हलाकान तो हो ही रहे हैं, साथ ही साथ दुर्घटनाग्रस्त भी हो रहे हैं. बावजूद इसके सब चलता है कि तर्ज पर जनप्रतिनिधि, लोगों को उनके हाल पर छोड़कर आंखें मुंदकर बैठे हुए हैं. अगर यही हाल रहा तो आए दिन नवापारा नगर सीमा क्षेत्र में रेत लेकर जाने वाली भारी वाहनों के चलते लोगों की जानें जाती रहेगी.









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments