डौण्डी लोहारा : विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 4 फरवरी विश्व कैंसर दिवस पर शा०उच्च० मा०वि०डौंडीलोहारा मे कार्यरत व्याख्याता सुश्री एनुका शार्वां द्वारा नगर में साइकिल रैली तथा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया । सुश्री शार्वां स्वयं कैंसर से लड़कर व विजयी होकर आज समाज में लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही हैं वे महिलाओ से व्यक्तिगत मिलकर सलाह मशविरा कर कैसर के प्रति मन में व्याप्त भय और भ्रांतियों को दूर कर रही है। प्रेरणा स्रोत सुश्री शार्वां कैंसर पीड़ितों के लिए विग बनाने वाली संस्था को हेयर डोनेशन भी करती हैं और इनसे प्रेरित होकर अब अन्य लोग भी उनके नक्शे-कदम पर चल रहे हैं।
कैंसर से जूझकर जंग जीतने वाली रेणुका शर्मा बच्चों के हित में अच्छी पहल कर रही है उन्होंने 11 साल में 22 बच्चों को गोद लेकर शिक्षा से लेकर प्रवेश करने की जिम्मेदारी स्वयं उठाई है इनमें से दो बच्चे को अपनी संपत्ति देने का निर्णय लिया है पूर्व में महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री अनिला भेड़िया ने शिक्षिका की सराहना कर उन्हें सम्मानित कर चुकी हैं वह केंद्रीय सरकारी संस्था में पंजीयन करने के बाद 6 माह की दो दूधमुंहे बच्चियों अधीरा और अद्रिजा को गोद लिया इसके पहले भी सोहन कुमार रात्रे,रामकुमार,गिरधर गणेश्वरी साहू,शांति कोषमा गीतांजलि,नंदिनी साहू,गोदावरी साहू,वंदना कोसमा,यशोमति,पूजा साहू,चंचल साहू सहित 22 लोगों को गोद ले चुकी है इनमें से अधिकांश को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करवा रही है ताकि वह राज्य व केंद्र स्तर पर अपने प्रतिभा का जलवा बिखर सके कार्यक्रम की जानकारी जब भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर को हुआ तो वे भी अपने साथियों जयेश ठाकुर और जसराज शर्मा जी के साथ सुश्री शार्वां के हौसलाअफजाई के लिए पहुंचे और और उनके इस पुनीत सामाजिक कार्य की तारीफ करते हुए उन्हें शाल भेंटकर सम्मानित किया और आने वाले साल में एक वृहद कार्यक्रम करने की बात कहे।
सुश्री शार्वां पढ़ाई के साथ सांस्कृतिक गतिविधियां में भी विशेष रुचि लेती है जिसका परिणाम है कि प्रतिवर्ष शाला के बच्चे राज्य स्तरीय कला उत्सव में भागीदारी कर रहे हैं।साइकिल रैली में खेमंत साहू,अनिल दिल्लीवार, हेमंत साहू, अविनाश साहू,डुप्ले ययसाहू, भूपेंद्र पटेल,दीपक बड़तिया, गिरीश निर्मोही,छगन बंशोर,विशंभर बगमरिया और अन्य शिक्षक साथियों के अलावा छात्र छात्राओं पुष्कर प्रतीक,नारायण,तेज प्रकाश,अमर,चिरंजीवी,रोशनी, निहारिका,राधिका, टिकेश्वरी, भाविका
का विशेष सहयोग रहा, सुश्री शार्वां ने सबको हृदय से धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।
Comments