किरन्दुल : किरन्दुल फुटबॉल ग्राउंड के पास ओवर ब्रीज के नीचे जनहित में नगर परिवार के सदस्यों द्वारा लगाएं गए 4 बड़ व पीपल पेड़ को असामाजिक तत्वों द्वारा आधा काट कर छोड़ दिया गया हैं। पर्यावरण प्रेमियों एवं नगरपरिवार के शुभचिंतकों ने इस संदर्भ में नाराजगी जताई हैं।वन परिक्षेत्र अधिकारी बचेली आशुतोष मांडवा ने कहा कि यह मेरे कार्य क्षेत्र से बाहर हैं एवं उक्त विषय को लेकर एसडीएम बड़े बचेली को अवगत कराऊंगा।
Comments