परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद : वनांचल क्षेत्र के मलेवा पहाड़ी क्षेत्र में कल फिल्म डायरेक्टर एवं उनके टीम के साथियों ने फिल्म के गाने की शुटिंग हेतू मलेवांचल के सुदूर पहाड़ी क्षेत्र एवं विशेष पिछड़ी जनजातीय गांव पहुंचे। जहां मलेवा पहाड़ी क्षेत्र के कई खूबसूरत जगहों एवं विशेष पिछड़ी जनजातियों के गांवों का अवलोकन किया।
साथ ही अंचल में स्थित अंजनी आश्रम कुड़ेरादादर भी पहुंचे, जहां देवी मंदिर एवं अखंड ज्योति का दर्शन कर पुजा अर्चना करते हुए आश्रम के संत अंजनी नंदन शरण महराज से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया।इस दौरान दिल्ली के फिल्म डायरेक्टर विवेक दिक्षित, नागपुर से डा. रमाशंकर, एडिटर रोहित, पत्रकार प्रतीक बेहरा,किशन सिन्हा व पत्रकार परमेश्वर राजपूत शामिल रहे।
Comments