परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद : आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज सर्कल नवागढ़ द्वारा वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया था | जिसमे सर्व प्रथम बड़ा देव का पुजा अर्चना कर समाज के पदाधिकारियों के द्वारा संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने को समाज के जो नया नियम वली बना हुआ उसको विस्तार से समाज के कुटुंब जनों को पालन करने और समाज के नौ जवानों एवं समाज के सभी लोगों को नशा से हमेशा दुर रहने की बात पर चर्चा हुई। वहीं समाज को सभी दिशा में आगे बढ़ाने के लिए भी जोर दिया गया । जिसमे प्रमुख रूप से नवागढ़ परिक्षेत्र के पदाधिकारी अध्यक्ष श्याम लाल कुंजाम, राज सचिव राम सिंह मरई, उपाध्यक्ष राम सिंह ध्रुव, कवल सिंह नेताम, जालम सिंह मरकाम, नंदकिशोर ध्रुव, रामनाथ ठाकुर,हरि सिंह ठाकुर,डोमर सिंह ठाकुर,नवलू राम मराई, बैसाखु कुंजाम, चुन राम ध्रुव,मुकेश कुमार मरकाम, मनोज कुमार मरकाम,संतोष कुमार ध्रुव, नंद्रेश ध्रुव,राम प्रसाद मरकाम,भीखम कुंजाम,श्रीमति नर्मदा बाई ध्रुव, श्रीमति मंभा बाई ध्रुव, सोनिया बाई ध्रुव, देवकी बाई ध्रुव, उषा बाई ध्रुव एवं बड़ी संख्या में आदिवासी ध्रुव गोंड समाज नवागढ़ परिछेत्र के कुटुम जन,माता- बहन, बुजुर्ग उपस्थित रहे।



Comments