रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का आज दूसरा दिन है. आज सदन में शिव नेताम अविभाजित मध्यप्रदेश शासन के राज्यमंत्री का निधन उल्लेख होगा. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन सदन के पटल पर रखेंगे. आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी नगर और ग्राम निवेश अधिनियम की अधिसूचना सदन के पटल पर रखेंगे. ध्यान आकर्षण में विधायक पुन्नूलाल मोहले विधानसभा की जर्जर सड़कों का मामला उठाएंगे. ध्यान आकर्षण में विधायक शेषराज जांजगीर में केएसके पावर प्लांट द्वारा उत्सर्जित राखड़ का मामला उठाएंगी. वित्तीय वर्ष 2023-2024 के तृतीय अनुपूरक की अनुदान मांगों पर मतदान होगा. वित्त मंत्री ओपी चौधरी छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक की पुनर्स्थापना करेंगे.



Comments